650 सीसी के दमदार इंजन से लैस भारत में Royal Enfield ने लांच की दो बाइक्स

  • 650 सीसी के दमदार इंजन से लैस भारत में Royal Enfield ने लांच की दो बाइक्स
You Are HereGadgets
Monday, November 20, 2017-6:02 PM

जालंधर- लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपने दो नए फ्लैगशिप मॉडल्स पेश किए हैं जिनका नाम इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 है। उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों बाइक्स मार्च या अप्रैल तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकते है और इसकी कीमत 3 से साढ़े तीन लाख रुपए के बीच होगी।

PunjabKesari

इंजन 

इन दोनों मोटरसाइकल्स में 650 सीसी, एयर कूल्ड पैरेलेल ट्विन इंजन दिया गया है जोकि आॅइल कूलर से लैस है। फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक से लैस यह इंजन 7,100 आरपीएम पर 47 पीएस की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा दोनो बाइक्स में SOHC सैटअप के साथ स्लिपर क्लच वाला 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया है।

PunjabKesari

ABS तकनीक 

कंपनी ने इन बाइक्स में स्टैंडर्ड ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग) तकनीक को शामिल किया है। यह तकनीक कंपनी द्वारा पहली बार अपनी बाइक्स में शामिल की गई है।
 


Latest News