भारत में शुरू हुई आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की बिक्री

  • भारत में शुरू हुई आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की बिक्री
You Are HereGadgets
Friday, September 29, 2017-9:04 PM

जालंधर- भारत में अाखिरकार एप्पल के आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की बिक्री अाज शाम 6 बजे से भारत में शुरू हो गई है। फोन को मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने एप्पल के सीईओ टीम कुक के साथ पेश किया। टीम कुक इवेंट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। कुक ने नमस्ते इंडिया से अपनी स्पीच की शुरुआत की।

 

कीमत

भारत में iPhone 8 के 64जीबी मॉडल की कीमत 64,000 रुपए और 256जीबी मॉडल की कीमत 77,000 रुपए है। वहीं iPhone 8 Plus भी दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें 64जीबी वेरियंट की कीमत 73,000 रुपए और 256जीबी वेरिएंट की कीमत 86,000 रुपए है।

 

प्लान और बायबैक ऑफर

इन दोनों आईफोन के साथ जियो ने आकर्षक टैरिफ प्लान और बायबैक ऑफर पेश किया है। प्लान की बात करें तो आईफोन यूजर्स के लिए 799 रुपए का 28 दिनों की वैधता वाला प्लान है जिसके तहत 90 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही फ्री वॉयस, एमएमएस और जियो की प्रीमियम एप्लीकेशंस की कम्पलीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएंगी।

 

इसके अलावा जियो ने आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस 70 प्रतिशत बायबैक ऑफर पेश किया। इसके तहत आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के साथ 1 साल बाद 70 फीसदी बायबैक ऑफर लेने के लिए आपको अपने आईफोन में रिलायंस जियो का ही सिम 1 साल तक यूज करना होगा। साथ ही हर महीने 799 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। 


बता दें कि यह ऑफर फोन की प्री बुकिंग रिलायंस डिजिटल, जियो स्टोर्स, Amazon.in, मायजियो एप्प और Jio.com से करने पर ही मिलेगा।


Latest News