Nokia 8 स्मार्टफोन की भारत में शुरू हुई बिक्री

  • Nokia 8 स्मार्टफोन की भारत में शुरू हुई बिक्री
You Are HereGadgets
Saturday, October 14, 2017-9:08 PM

जालंधर- भारत में एचएमडी ग्लोबल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। यह फोन ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 36,999 रुपए है। 

 

खास फीचर

इस फोन का सबसे अहम फीचर बोथीज है। इसकी मदद से यूजर फोन के फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो और तस्वीरे ले सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस फोन को कंपनी ने कार्ल जाइस के साथ साझेदारी के तहत तैयार किया है।

 

स्पेसिफिकेशंस 

नोकिया 8 में 5.2 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास5 की सुरक्षा परत चढ़ाई गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी (256जीबी का सपोर्ट), एंड्रॉयड 7.1.1 और 3090 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसमें कंपनी ने यूएसबी 3.1 टाइप सी कनेक्टिविटी दी है। 


Latest News