आयात शुल्क वृद्धि से लग्जरी कारों की बिक्री होगी प्रभावित

  • आयात शुल्क वृद्धि से लग्जरी कारों की बिक्री होगी प्रभावित
You Are HereGadgets
Monday, April 16, 2018-8:20 AM

जालंधरः लग्जरी कारी कंपनी ऑडी, जगुआर लैंड रोवर व मर्सिडीज बैंज का कहना है कि वाहनों की कीमत में वृद्धि का असर मौजूदा वित्त वर्ष में भारत में उनकी बिक्री पर रहेगा। इन वाहन कंपनियों ने बजट में आयात शुल्क बढ़ाए जाने के बाद वाहनों के दाम बढ़ाए हैं। इनका मानना है कि मौजूदा वित्त वर्ष में उघोग की कुल वृद्धि सपाट या 10 प्रतिशत से कम ही रहेगी जबकि पहले उम्मीद थी कि वृद्धि 10 प्रतिशत से अधिक रहेगी।

 

केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेती ने 2018-19 के आम बजट में मोटर वाहनों, मोटर कार, मोटरसाइकिल के पुर्जों के सी.के.डी. के रुप में आयात पर सीमा शुल्क को 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया था। इसके बाद वाहन कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम एक लाख से 10 लाख रुपए तक बढ़ाए हैं। 


Latest News