सैमसंग Galaxy A8+ (2018) स्मार्टफोन को मिली नई अपडेट

  • सैमसंग Galaxy A8+ (2018) स्मार्टफोन को मिली नई अपडेट
You Are HereGadgets
Monday, February 5, 2018-4:04 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy A8+ (2018) स्मार्टफोन के लिए जनवरी 2018 सिक्योरिटी पैच अपडेट जारी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग Galaxy A8+ के अपडेट को भारत में जारी किया जा रहा है, जो कि इस अपडेट को प्राप्त करने वाला पहला देश है। साथ ही इस अपडेट के साथ कंपनी ने लेटेस्ट एंड्राइड सिक्योरिटी पैच को भी जारी किया है। 

 

बता दें कि इस अपडेट का साइज 114एमबी है, जो कि अपडेट की तुलना में काफी छोटा है। अपडेट का फर्मवेयर वर्जन A730FXXU1ARAC है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2220x 1080 पिक्सल है। इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।


 
कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा सैटअप दिया गया है। इन कैमरा में एक 16-मेगापिक्सल का f/1.9 अपर्चर वाला सेंसर है जो फोटो कैप्चर और विडियो रिकॉर्डिंग आदि का काम करता है। वहीं, दूसरा f/1.9 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेंसर है, जो डेप्थ कैप्चर करता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो f/1.7 अपर्चर के साथ आया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है।
  
 


Latest News