6 जीबी रैम से लैस भारत में लांच हुअा Samsung Galaxy A8+ (2018)

  • 6 जीबी रैम से लैस भारत में लांच हुअा Samsung Galaxy A8+ (2018)
You Are HereGadgets
Wednesday, January 10, 2018-6:38 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नए Galaxy A8+ (2018) को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 32,990 रुपए रखी है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत यह फोन इनफिनिटी डिस्प्ले वाले डिज़ाइन, वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट बॉडी से लैस है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 6जीबी रैम और 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर अधारित है।

 

कैमरे की बात करें तो इस हैंडसेट में दो फ्रंट कैमरे दिए हैं। फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस और अपर्चर एफ/1. के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। वहीं, इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटुथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे पोर्ट दिए गए हैं।
 


Latest News