भारत में जल्द लांच होगा सैमसंग गैलेक्सी A8 प्लस (2018) स्मार्टफोन

  • भारत में जल्द लांच होगा सैमसंग गैलेक्सी A8 प्लस (2018) स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, January 4, 2018-11:52 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A8 प्लस को लांच करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर कमिंग सून टैग के साथ लिस्ट किया गया है, जो इशारा करता है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लांच होगा। हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। 

 

सैमसंग गैलेक्सी A8 प्लस (2018) के फीचर्स

डिस्प्ले  6 इंच (रेजल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  4-बिट एक्सीनॉस 7885 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर
रैम  4GB/6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB/64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  16MP + 8MP
बैटरी  3,500mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 7.1.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G, वाई-फाई, ब्लूटुथ 5, NFC, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट

 


Latest News