सैमसंग गैलेक्सी A8 प्लस (2018) की कीमत में 4,000 रुपए की हुई कटौती

  • सैमसंग गैलेक्सी A8 प्लस (2018) की कीमत में 4,000 रुपए की हुई कटौती
You Are HereGadgets
Wednesday, March 7, 2018-4:08 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी A8 प्लस (2018) स्मार्टफोन की कीमत में 4,000 रुपए की कटौती की है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन को ग्राहक 28,999 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। बता दें कि गैलेक्सी A8 प्लस (2018) स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ खरीद सकते हैं।

 

galaxy A8 plus

सैमसंग गैलेक्सी A8 प्लस (2018) के स्पेसिफिकेशंसः

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6-इंच की फुल HD प्लस (2220 x 1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 64-बिट एक्सीनॉस 7885 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व माली-G71 GPU के साथ चलता है। गैलेक्सी A8 प्लस (2018) में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

 

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें इसमें सेल्फी के लिए अपर्चर f/1.9 के साथ 16MP + 8MP का डुअल फ्रंट कैमरा सैटअप है। वहीं पीछे की ओर अपर्चर f/1.7 के साथ 16MP का एक सिंगल रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ है। सैमसंग गैलेक्सी A8 प्लस (2018) में 3500mAh की फास्ट चार्जिंग बैटरी है। साथ ही यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें फिंगरप्रिंट की सुविधा बैक पैनल में दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट आदि की सुविधा है।
 


Latest News