Samsung Galaxy Note 5 स्मार्टफोन को मिला नया अपडेट

  • Samsung Galaxy Note 5 स्मार्टफोन को मिला नया अपडेट
You Are HereGadgets
Monday, November 20, 2017-8:49 PM

जालंधर- कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने सितंबर 2015 में भारत में Galaxy Note 5 स्मार्टफ़ोन को लांच किया था। कंपनी ने इसे भारत में दो स्टोरेज वर्जन में पेश किया गया था जोकि 32GB और 64GB है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अब अपने इस स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट जारी किया है और यह नया अपडेट नवम्बर सिक्योरिटी पैच है। हांलाकि कंपनी ने अभी इस अपडेट को केवल ताईवान में ही जारी किया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कंपनी इस नई अपडेट को भारत में भी जारी करेगी। 

 

स्पेसिफिकेशनंस
Samsung Galaxy Note 5 स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशनंस की बात करें तो इसमें डिसप्ले 5.7-इंच की QHD, सुपर AMOLED कैपेसिटीव टचस्क्रीन, प्रोसेसर एक्सीनोस 7 ओक्टा, रैम 4GB, बैटरी 3000mAh और इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए 16MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है।


Latest News