Samsung Galaxy Note 8 को मिला गैजट ऑफ द ईयर आवार्ड

  • Samsung Galaxy Note 8 को मिला गैजट ऑफ द ईयर आवार्ड
You Are HereGadgets
Saturday, September 30, 2017-1:32 PM

जालंधरः Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 8 ने गुरुवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2017 में 'गैजट ऑफ द ईयर' अवार्ड जीता। यह फोन भारत में 12 सितंबर को 67,900 रुपए की कीमत के साथ लांच हुआ था।

 

Samsung इंडिया मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आसिम वारसी ने कहा, " Galaxy Note 8 के साथ हमने भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की श्रेणी में अपने नेतृत्व को मजबूत किया है और यह पुरस्कार हमारी मेहनत को दर्शाता है."

 

Samsung Galaxy Note 8 के स्पेसिफिकेशन

इसमें  6.3 इंच का क्वाड एचडी+ (2960×1440 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।स्क्रीन की डेनसिटी 521 पिक्सल प्रति इंच है। बताया गया है कि डिस्प्ले का डिफॉल्ट फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन पर चलेगा। इसे क्वाड एचडी+ में सेटिंग्स बदला जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसके पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिएगए हैं, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करते हैं। फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए एफ/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी नोट 7.1.1 नूगा पर आधारित है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 


Latest News