Samsung Galaxy Note 8 में होगी आईफोन की डिस्प्ले तकनीक: रिपोर्ट

  • Samsung Galaxy Note 8 में होगी आईफोन की डिस्प्ले तकनीक: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Thursday, August 10, 2017-7:51 PM

जालंधर- सैमसंग के आने वाले नए स्मार्टफोन Galaxy Note 8 के बारे में अब एक नई लीक सामने अाई है। इस लीक में बताया गया है कि इस फोन में कंपनी अपनी 3डी टच को पेश कर सकती है। बता दें कि 3डी टच एक प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले फ़ीचर है जिसे ए्प्पल ने सबसे पहले अपने आईफोन में दिया था। इसके अलावा एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, नए गैलेक्सी नोट 8 के लिए एक सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे।


सूत्रों के मुताबिक सैमसंग का 3डी टच उसी तरह काम करेगा जैसे हमें आईफोन 6एस प्लस और कुछ दूसरे चुनिंदा एंड्रॉयड स्मार्टफोन में देखने को मिला था। 


वहीं कुछ हफ्ते पहले ही सैमसंग ने गैलेक्सी नोट सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन की पुष्टि की थी। गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन 23 अगस्त को एक इवेंट में लांच होगा। और आधिकारिक टीज़र के मुताबिक, "Do bigger things" टैगलाइन से फोन में एक बड़ा डिस्प्ले और कंपनी के मौज़ूदा फ्लैगशिप से ज़्यादा फ़ीचर होने के संकेत मिलते हैं।


Latest News