सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट फिर से हुआ शुरू

  • सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट फिर से हुआ शुरू
You Are HereGadgets
Saturday, May 19, 2018-8:26 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 एज के लिए UK और आयरलैंड में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट जारी किया था। लेकिन कई गैलेक्सी S7 यूजर्स को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ रीबूट करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण कंपनी ने इस अपेडट को अस्थायी रूप से रोक दिया था। वहीं, अब कंपनी ने इस समस्या का हल निकाल लिया है और फिर से यूजर्स को ओरियो अपडेट रिलीज करना शुरू कर दिया है।

 

OTA के माध्यम से जारी किया अपडेटः

कंपनी के अनुसार ये अपडेट OTA यानी ओवर द एयर माध्यम से जारी किया गया है, इसलिए सभी यूजर्स तक इसे पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा। इसके अलावा यदि यूजर्स चाहें तो इसे मैनुअली भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए फोन के सैटिंग्स सैक्शन में जाकर अबाउट फोन में इस लेटेस्ट अपडेट को चैक कर सकते हैं। अपडेट करते समय ध्यान रहे कि स्मार्टफोन में कम से कम 50 प्रतिशत से ज्यादा बैटरी हो।


 
गैलेक्सी S7 के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  5.1 (1440X2560 pixels)
प्रोसैसर  1.6GHz  ऑक्टा कॉर प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB/64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  12MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 6.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  वाईफाई, ब्लूटुथ,  हैडफोन जैक

 


गैलेक्सी S7 एज के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  5.5 (1440X2560 pixels)
प्रोसैसर  1.6GHz  ऑक्टा कॉर प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB/64GB/128GB
माइक्रोएसडी कार्ड  400GB
रियर कैमरा  12MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  3,600mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 6.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  वाईफाई, ब्लूटुथ,  हैडफोन जै


 


Latest News