सैमसंग के Galaxy S9 व S9+ स्मार्टफोन्स के लिए जारी हुअा नया अपडेट

  • सैमसंग के Galaxy S9 व S9+ स्मार्टफोन्स के लिए जारी हुअा नया अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, June 1, 2018-11:47 AM

जालंधरः दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S9, और गैलेक्सी S9+ के लिए एक नए अपडेट को जारी किया है। इस अपडेट के अलावा इसमें कुछ बग फिक्स और मई सिक्योरिटी पैच भी शामिल है। यह अपडेट दोनो सिम स्लॉट में 4G VOLTE सपोर्ट देगा। इस अपडेट के बाद आप दो 4G VoLTE सिम कार्ड का यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपडेट ड्यूल VoWiFi सर्विस भी इनेबल कर देगा, जिससे यूजर वाई-फाई नेटवर्क के जरिए भी कॉल कर सकेंगें। इसके अलावा यह अपडेट गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ की सिक्योरिटी में सुधार देता है। यह दोनो सैमसंग स्मार्टफोन में मई सिक्योरिटी पैच भी जोड़ता है। इस अपडेट का साइज 426MB है, इसलिए आपको अपडेट प्रोसेस के लिए एक स्टेबल Wi-Fi कनेक्शन का उपयोग करना होगा। अगर अापको इस अपडेट के लिए अभी नोटिफिकेशन नहीं मिला तो यह मैन्युअली जाकर चैक कर सकते है और सैटिंग्स में जाकर डाउनलोड कर सकते है। 

PunjabKesari

 


 


Latest News