लांच से पहले TENNA पर लिस्टेड हुआ सैमसंग गैलेक्सी टैब A 8.0 (2017)

  • लांच से पहले TENNA पर लिस्टेड हुआ सैमसंग गैलेक्सी टैब A 8.0 (2017)
You Are HereGadgets
Saturday, August 19, 2017-12:17 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही A 8.0 (2017)' नाम से एक नया टैबलेट लांच कर सकती है। हाल ही में इस टैबलेट को मॉडल नंबर 'सैमसंग SM-T385' के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXBench पर लिस्टेड देखा गया था। अब इस टैबलेट को TENNA सर्टिफिकेट वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-T385C के साथ देखा गया है। 

वेबसाइट पर इस लिस्टिंग में इस टैबलेट की केवल तस्वीर दिखाई गई है लेकिन इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। GFXBench लिस्टिंग की तो सैमसंग SM-T385 मॉडल में 8-इंच का HD डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1280 x 800 पिक्सल्स हैं और इसमें 5 फिंगर गेस्चर सपोर्ट है। फिंगर गेस्चर सपोर्ट से आप हाथ की उंगलियों से इशारों के माध्यम से अपने डिवाइस के कुछ फीचर को शुरू और बंद कर पाएंगे।

Samsung Galaxy Tab A 8.0 (2017) pays a visit to TENAA

इसके अलावा, लिस्टिंग के मुताबिक, यह 1.4GHz क्वालकोम स्नैपड्रैगन 435 क्वाड-कोर प्रोसेसर और एड्रिनो 308 GPU के साथ चलेगा। इस टैबलेट में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज होगा, जिसमें यूजर्स को 11GB इस्तेमाल के लिए मिलेगा। यह टैबलैट एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, GPS, वाईफाई जैसी सुविधा के साथ-साथ एक्सेलरोमीटर और लाइट सेंसर्स की सुविधा होगी।
 


Latest News