डुअल डिस्प्ले से लैस सैमसंग ने लांच किया नया फ्लिप स्मार्टफोन, जानें खूबियां

  • डुअल डिस्प्ले से लैस सैमसंग ने लांच किया नया फ्लिप स्मार्टफोन, जानें खूबियां
You Are HereGadgets
Thursday, August 3, 2017-2:55 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने फ्लिप स्मार्टफोन SM- G9298 को लांच कर दिया है। फोन को ब्लैक वेरियंट कलर में पेश किया गया है। कंपनी ने इसे फिलहाल इस फ्लिप स्मार्टफोन को भी कंपनी चीन के लिए ही लांच किया है। दूसरे बाजार में यह कब लांच होगा, इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

samsung flip phone 1

स्पेसिफिकेशन और फीचर

सैमसंग SM- G9298 में एक 4.2 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो एक अंदर की तरफ़ और एक बाहर की तरफ़ है। स्मार्टफोन में एक क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है जिसके दो कोर 2.15 गीगाहर्ट्ज़ पर और दूसरे दो 1.6 गीगाहर्ट्ज़ पर चलते हैं। फोन में में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

samsung flip phone 2

फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो सैमसंग एसएम-जी9298 में 4जी कनेक्टिविटी के अलावा, माइक्रो यूएसबबी, यूएसबी 2.0, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी और जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं।


Latest News