सैमसंग का नया स्मार्ट स्पीकर Apple HomePod को दे सकता है टक्कर

  • सैमसंग का नया स्मार्ट स्पीकर Apple HomePod को दे सकता है टक्कर
You Are HereGadgets
Thursday, August 24, 2017-9:19 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग जल्द ही अपना नया स्मार्ट स्पीकर पेश करने वाली है। कहा जा रहा है कि सैमसंग का नया स्मार्ट स्पीकर अमेजन, गूगल और एप्पल को टक्कर दे सकता है। कंपनी ने अभी इस बात की पुष्टि की है कि वे अभी स्मार्ट स्पीकर पर कार्य कर रही है और इसे जल्द ही पेश कर दिया जाएगा। 

 

सैमसंग मोबाइल डिवीजन के अध्यक्ष DJ Koh ने सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि Galaxy S8 और Galaxy Note 8 के बाद अब कंपनी अपने स्मार्ट स्पीकर पर काम कर रही है। इससे पहले सामने आई जानकारी में कहा गया था कि इस डिवाइस का इंटरनल कोडनाम ‘वेगा’ रखा गया है और इस बनाने में एक साल का समय लग सकता है। इस स्मार्ट स्पीकर को सैमसंग के Bixby द्वारा संचालित होने की संभावना है जो कि कंपनी के स्मार्टफोन Galaxy S8 और Galaxy S8+ स्मार्टफोन में पहले दिया जा चुका है।

 

इसके अलावा DJ Koh इस स्मार्ट स्पीकर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। फिलहाल उन्होंने इस बात की भी पुष्टि नहीं की है कि डिवाइस को वास्तव में Bixby द्वारा संचालित किया जाएगा। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वह जल्द इसके बारे में और जानकारी देंगे। 


Latest News