सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए जारी किया नया अपडेट

  • सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए जारी किया नया अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, March 9, 2018-3:33 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy A8 (2018) स्मार्टफोन के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। यह एक सिक्योरिटी अपडेट है, जो मार्च के एंड्रॉयड फिक्स को लाता है। sammobile की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपेडेट ओवर-द-एयर के माध्यम से पेश किया गया है। जिसके कारण इस अपडेट को सभी क्षेत्रों में उपलब्ध होने में समय लग सकता है। इस बीच, आप मैन्युअल रूप से भी सिक्योरिटी अपडेट को चैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने डिवाइस के सेटिंग्स मेनू में जाना होगा।

 

बता दें कि सैमसंग Galaxy A8 (2018) सैमसंग का पहला मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसमें इनफिनिटी डिसप्ले दिया गया है। Galaxy A8 (2018) में 5.6-इंच की डिसप्ले मौजूद है। जबकि दोनों ही फोन में 1080 x 2220 पिक्सल रेजोल्यूशन मौजूद है।स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग Galaxy A8 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Exynos प्रोसेसर के साथ 4जीबी रैम दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3000एमएएच की बैटरी दी गई है।


Latest News