सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई 1,000 रुपए की कटौती

  • सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई 1,000 रुपए की कटौती
You Are HereGadgets
Sunday, May 13, 2018-9:35 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी जे7 डुओ की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती कर दी है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपए हो गई है। आपको आपको बता दें कि कंपनी ने यह स्मार्टफोन पिछले महीने 11 अप्रैल को 16,990 रुपए की कीमत के साथ लांच किया था। इस फोन की सबसे अहम खासियत हैं ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और बिक्स्बी होम। इसके अलावा यह फोन एंड्रायड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।


 
बिक्रीः

बता दें कि यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के साथ ही आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 

सैमसंग गैलेक्सी जे7 डुओ के फीचर्सः

 

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है, जिसका रेज़ॉलूशन 1280 x 720 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन में एक्सीनॉस-7 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर है जो 1.6 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड पर चलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 4 जीबी रैम है। ड्यूल सिम सपोर्ट वाला सैमसंग गैलेक्सी जे7 डुओ ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। 

 

स्टोरेज मेमोरी की बात करें तो इस फोन में 4 जीबी की रैम मैमोरी और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ​जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर भी फ्लैश लाईट के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। 

 

फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन सबके अलावा इस हैंडसेट में एक एक्सीलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी शामिल है।


Latest News