सैमसंग गैलेक्सी एक्स में हो सकती है Pressure sensitive डिस्प्ले

  • सैमसंग गैलेक्सी एक्स में हो सकती है Pressure sensitive डिस्प्ले
You Are HereGadgets
Sunday, January 7, 2018-9:01 PM

जालंधर- आमतौर पर पॉकेट में फोन रखने पर जब कभी बैंड होते हैं तो फोन पर प्रैशर पड़ता है। इस प्रैशर से फोन डिसप्ले पर भी दबाव बनता है और स्क्रीन टूटने का खतरा बना रहता है। वहीं सैमसंग अब एक एेसा स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है जिसकी स्क्रीन पर दबाव पड़ने वह टूटेगी नहीं बल्कि नई शेप ले लेगी।


रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें प्रैशर सेंसिटिव डिसप्ले होगी। कहा गया है कि सैमसंग इस फोन को गैलेक्सी एक्स नाम के साथ बाजार में पेश कर सकती है। यह फोन ऐसे फ्लेक्सिबल (लचीली) मैटेरियल से बना होगा जो डिसप्ले पर प्रैशर पड़ने पर अपने आप बैंड हो जाएगी या फैल जाएगी।

 

इसके अलावा बताया जा रहा है कि सैमसंग अपने इस फोन का पेटेंट करा चुकी है और इस फोन को या फिर फोन की डिसप्ले को कन्यूमर इलेक्ट्रनिक्स शो 2018 के दौरान टेक जगत के समक्ष पेश कर सकती है।


Latest News