भारत में लांच हुअा Sandisk का 400GB वाला मेमोरी कार्ड

  • भारत में लांच हुअा Sandisk का 400GB वाला मेमोरी कार्ड
You Are HereGadgets
Tuesday, April 17, 2018-9:54 PM

जालंधर- इस साल जनवरी में अायोजित हुए CES 2018 इंवेट के दौरान अमरीकी कंपनी सैनडिस्क ने अपने एक नए मेमोरी कार्ड को पेश किया था। इस मेमोरी कार्ड का साइज़ करीब 400GB है। वहीं कंपनी ने इसे भारत में लांच कर दिया है और इसकी कीमत 19,999 रुपए रखी है। अाप इसे फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी ऑनलाइन वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं।

 

स्पीड

इस नए मेमोरी कार्ड में आपको 100MB/s की रीड और राईट स्पीड इसमें देखने को मिलेगी| समान्य मेमोरी कार्ड की तुलना में यह स्पीड दो गुना ज्यादा है| दूसरों शब्दों में बताए तो आप एक मिनट में करीब 1200 फोटो इसमें कॉपी कर सकते है। इतना ही नहीं, सैनडिस्क का यह नया मेमोरी कार्ड 10 साल की वारंटी के साथ आता है।

 

बता दें कि पिछले साल सैमसंग ने 256GB का मेमोरी कार्ड लांच किया था। वहीं, सैंडिस्क के नए मेमोरी कार्ड ने सैमसंग का रिकॉर्ड तोड़कर अब सबसे बड़ा मेमोरी कार्ड वाला रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।


Latest News