इस तरह Sarahah App बन सकती है आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा !

  • इस तरह Sarahah App बन सकती है आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा !
You Are HereGadgets
Monday, August 28, 2017-7:08 PM

जालंधर- काफी कम समय में सोशल नेटवर्किंग साइट सराहा ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सराहा एक ऐसी एप्प है जिससे यूज़र अपना नाम बताए बिना ही मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं। वहीं अब ख़बर आई है कि इस एप्प से मैसेज भेजने वाले व्यक्ति की पहचान छिपी नहीं रहती है।


यह एप्प यूज़र से कॉन्टेक्ट एक्सेस करने की अनुमति लेता है, लेकिन ऐप में ऐसा कोई फ़ीचर नहीं है जहां इन कॉन्टेक्ट की जरूरत पड़े और ना ही ऐसा कोई सर्च फ़ीचर है जहां आप कॉन्टेक्ट नंबर के जरिए अपने दोस्त को तलाश सकें।

 

वहीं आईटी सिक्योरिटी कंसल्टिंग फर्म बिशप फॉक्स में एक वरिष्ठ सिक्योरिटी विश्लेषक ज़ैकरी जूलियन ने सबसे पहले देखा कि सराहा के सर्वर पर यूज़र की निजी जानकारी अपलोड की जा रही है। और इसके लिए एक मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर BURP Suite का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बता दें कि इस एप्प में मैसेज रिसीव करने वाले यूज़र के एप्प पर, आने वाले सभी मैसेज इनबॉक्स में दिखते हैं। और आप उन मैसेज को फ्लैग, डिलीट, रिप्लाई करने के अलावा उन्हें बाद में आसानी से खोजने के लिए फेवरेट मार्क कर सकते हैं। 


Latest News