Geneva Motor Show 2018: चेहरे को स्कैन कर इंजन ऑन करेगी Concept Two इलेक्ट्रिक हाईपर कार

  • Geneva Motor Show 2018: चेहरे को स्कैन कर इंजन ऑन करेगी Concept Two इलेक्ट्रिक हाईपर कार
You Are HereGadgets
Friday, March 9, 2018-2:43 PM

जालंधरः पूर्वी यूरोपीय देश Croatia की इलैक्ट्रिक कार और बैटरी निर्माता कम्पनी Rimac Automobili ने जेनेवा मोटर शो में नई Concept Two इलैक्ट्रिक हाईपर कार को प्रदर्शित किया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसमें दी गई फेशियल रिकोग्नीशन तकनीक जो कैमरे से चालक के चेहरे को स्कैन कर इंजन को ऑनव करेगी यानी यह कार बिना मालिक के काम ही नहीं करेगी जिससे चोरी होने का डर नहीं रहेगा। 

 

1,914 हॉर्सपावर की ताकत

Concept Two इलैक्ट्रिक हाईपर कार 1,914 हार्सपावर की ताकत पैदा करती है। यह कार 0 से 97 किलोमीटर की स्पीड महज 1.85 सैकेंड में पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 258 mph (लगभग 415 किलोमीटर) की बताई गई है। जानकारी के मुताबिक कम्पनियां इस कार की सिर्फ 150 कॉपियां ही बनाएगी।


Latest News