भारत में इस साल लांच हो सकता है 1.98 लाख की कीमत वाला स्कूटर

  • भारत में इस साल लांच हो सकता है 1.98 लाख की कीमत वाला स्कूटर
You Are HereGadgets
Friday, April 13, 2018-2:56 PM

जालंधर- भारतीय ऑटो मार्केट में इस समय कई विदेशी अॉटो कंपनिया दस्तक दे रही है। इसी के तहत अब एक ब्रिटिश स्कूटर निर्माता कंपनी Scomadi भी भारत में अपना एक नया स्कूटर लांच करने की योजना बना रही है। इस नए स्कूटर का नाम Scomadi TT 125 होगा। वहीं इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.98 लाख हो सकती है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि TT 125 को मई 2018 में लांच किया जा सकता है।

 

PunjabKesari

 

इंजन

TT125 में अप्रिलिया वाला 125cc का इंजन दिया जाएगा। इसके डायमेंशन और स्ट्रॉक्स अलग होंगे। इसमें 125cc यूनिट दी जाएगी जो एयर-कूल्ड इंजन के साथ डेल्फी फ्यूल इंजेक्शन से लैस होगी। यह इंजन 7300rpm पर 11bhp की पावर जनरेट करेगा। कंपनी के मुताबिक इसमें अपग्रेडेड एग्जॉस्ट सिस्टम का विकल्प भी दिया जाएगा जो 15bhp की पावर जनरेट करेगा।

 

PunjabKesari

 

ब्रेकिंग सिस्टम 

ब्रेकिंग के तौर पर इसमें  निसिन वाली फ्रंट में 220 mm डिस्क और रियर में डुअल चैनल ABS फीचर दिया जाएगा।

 

PunjabKesari

 

डिजाइन 

स्कूटर का डिजाइन पूराने लेम्ब्रेटा स्कूटर्स जैसा ही है, वहीं इसमें मॉडर्न लुक के साथ LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। स्कूटर में 12 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ पिरेली के ट्यूबलेस टायर लगाए जाएंगे। स्कूटर का वजन 100 Kg है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

 


Latest News