तेजी से पॉपुलर हो रहा है Sarahah एप्प, देखते ही देखते 30 करोड़ यूजर्स ने किया डाउनलोड

  • तेजी से पॉपुलर हो रहा है Sarahah एप्प, देखते ही देखते 30 करोड़ यूजर्स ने किया डाउनलोड
You Are HereGadgets
Thursday, August 10, 2017-5:22 PM

जालंधरः सोशल मीडिया की दुनिया में अपने दोस्तों, करीबियों और जानने वालों को संदेश भेजने के लिए आपने कई चैटिंग ऐप आजमाए होंगे। फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और टेलीग्राम इनमें से प्रमुख हैं जो आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन सऊदी अरब के एक मैसेज एप्लिकेशन सराहा ने भारतीय बाजार और यूजर्स के बीच तहलका मचा दिया है। 

बता दें कि एक महीने पहले लांच हुए इस ऐप को करीब 30 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है और यह ऐप की दुनिया में नई सनसनी बनकर उभरा है। वेबसाइट डीटेल्स के मुताबिक जिसने इसे रजिस्टर कराया है वो भी अमेरिका का ही है। लेकिन अभी इस पर शंसय बरकरार है और यह डोमेन पर भी निर्भर करता है। यह वेब होस्टिंग कंपनी है जैसे गो डैडी।


Latest News