दुकानदार खुलेआम बेच रहे हैं नकली चार्जर, ऐसे करें पहचान

  • दुकानदार खुलेआम बेच रहे हैं नकली चार्जर, ऐसे करें पहचान
You Are HereGadgets
Thursday, December 7, 2017-4:20 PM

जालंधरः अगर आप सैमसंग स्मार्टफोन उपयोग करते हैं और नया चार्जर खरीदने की सोच रहे हैं तब तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। दरअसल, मार्केट में इस समय खुलेआम नकली चार्जर बिक करे हैं। दुकानदार इन चार्जर को असली बताकर बेच देते हैं और लोगों को इसका पता तक नहीं चल पाता है। यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप असली और नकली चार्जर में फर्क को आसानी से पहचान सकते हैं।

 

- नया चार्जर लें तो उस पर प्रिंटेड मैटर में ये चीजें जरूर चेक कर लें। जैसे, अगर उस पर 'A+' और 'मेड इन चाइना' लिखा है, तो वह नकली है।

चार्जर पर A+ लिखा है मतलब नकली है

 

-  चार्जर की पिन में भी अंतर है। ध्यान से देखिए, असली चार्जर की पिन का बेस (सफेद भाग) नीचे मोटा, और ऊपर पतला है, जबकि नकली चार्जर में बराबर है।

पिन का बेस ही खोल देगा पोल

 

- केबल पोर्ट के शेप और किनारे के उभार में अंतर है, ध्यान से देखें।

पोर्ट के शेप में होगा अंतर

 

- यहां पर कलर का अंतर है। नकली केबल में रंग डार्क है।

नकली केबल का कलर डार्क होगा


 


Latest News