4 अक्टूबर को लांच होगी Skoda kodiaq, जानें खासियतें

  • 4 अक्टूबर को लांच होगी Skoda kodiaq, जानें खासियतें
You Are HereGadgets
Sunday, September 17, 2017-2:54 PM

जालंधरः प्रसिद्व कार निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी 7 सीटर एसयूवी कोडिएक को 4 अक्टूबर को लांच करने जा रही है। कंपनी ने इसे पिछले साल जेनेवा मोटर शो के दौरान विजन एस कॉन्सेप्ट के नाम से पेश किया था। स्कोडा कोडिएक SUV को फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कोडिएक अब तक की सबसे बड़ी SUV होगी, जिसमें स्कोडा बैज भी दिया जाएगा।

 

कीमत की बात करें तो इस कार की अनुमानित कीमत 30-32 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कोडा इस कार को साल 2018 के शुरूआत में लांच कर सकती है। लेकिन माना यही जा रहा है कंपनी इसे इसी साल त्यौहारी सीजन पर लांच करेगी।

 

इंजनः

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी इस कार में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है। 1.4 लीटर इंजन 150PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करेगा और 2.0 लीटर टर्बो इंजन 180PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह दोनों इंजन 6 स्पीड DSG ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होंगे। इसके अलावा कंपनी 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दे सकती है, जो 190PS की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। टर्बो डीजल इंजन 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस मिलेगा।  
 


Latest News