Skoda ने जारी किया विज़न एक्स कार का कॉन्सेप्ट, जिनेवा मोटर शो में होगी पेश

  • Skoda ने जारी किया विज़न एक्स कार का कॉन्सेप्ट, जिनेवा मोटर शो में होगी पेश
You Are HereGadgets
Tuesday, February 6, 2018-6:28 PM

जालंधर- चेक गणराज्‍य की कंपनी स्‍कोडा अपनी एक नई कार को लांच करने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने विज़न एक्स कॉन्सेप्ट के ऑफिशियल स्कैच जारी किया है। विज़न एक्स को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इसे मार्च में जिनेवा मोटर शो-2018 में पेश किया जाएगा। वहीं इसके प्रोडक्शन मॉडल 2019 में पेश किया जाएगा।

 

इंजन 

इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही हैं कि इस में 1.0 लीटर टीएसआई, 1.5 लीटर टीएसआई ईवो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.6 लीटर टीडीआई डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। कंपनी के अनुसार इसमें हाइब्रिड इंजन का विकल्प भी मिलेगा।

PunjabKesari

डिजाइन

मिली तस्वीरों से कार में कारॉक और कोडिएक एसयूवी की तरह स्प्लिट हैडलैंप्स,  कर्व लाइनें, ट्विन-स्लेट स्कोडा ग्रिल और रैपराउंड टेललैंप्स दिए जा सकते हैं।

 

फीचर्स

कंपनी के अनुसार विज़न एक्स के केबिन को नई डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। इसके डैशबोर्ड को नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है, इसमें बड़ी होरिजोंटल टचस्क्रीन डिस्प्ले लगी है। 


 


Latest News