अब ये नई सुरक्षा प्रणाली अापके घरों को रखेगी सुरक्षित

  • अब ये नई सुरक्षा प्रणाली अापके घरों को रखेगी सुरक्षित
You Are HereGadgets
Sunday, December 3, 2017-6:32 PM

जालंधर- जर्मनी में फ्राउनहोफर गेजेलशाफ्ट के वैज्ञानिकों ने चोरी जैसी गतिविधियों से रोकने के लिए एक नई सुरक्षित प्रणाली बनाई है। इसमें बाहरी कारणों से होने वाले थर्मल और मैकेनिकल दबाव का बहुत जल्दी पता लगा लेती है और यहां तक कि सुरक्षा कांच पर खटखटाने या उसके आग के संपर्क में आने से ही अलार्म बज उठेगा।

 

साधारण सुरक्षात्मक शीशों में धातु के धागे लगे होते हैं जिससे कांच के टूटने पर अलार्म बजने लगता है। अगर शीशा तोड़ने के लिए कटिंग टॉर्च या ड्रिल का इस्तेमाल किया जाता है तो अलार्म या तो बहुत देर से बजता है या बजता हीं नहीं है। वहीं इस नई प्रणाली में शीशे पर पड़ने वाले बाहरी दबाव से उसकी मैकेनिकल प्रवृत्तियां बदल जाती है और अलार्म इस बदलाव को पहचान लेता है।
 


Latest News