चिकित्सकों को ECG भेजेगा स्मार्टफोन आधारित यह उपकरण

  • चिकित्सकों को ECG भेजेगा स्मार्टफोन आधारित यह उपकरण
You Are HereGadgets
Monday, July 31, 2017-9:50 PM

जालंधर- दिल के मरीजों की धड़कनों की निगरानी करने के लिए अमरीका की कंपनी ने एक ऐसा उपकरण विकसित किया है जो स्मार्टफोन के जरिए उनके ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) को चिकित्सकों के पास भेज देगा। बिना तार वाले इस उपकरण "Kardia Mobile" को अमरीकी कंपनी एलिवकोर ने बनाया है।

ks

यह उपकरण मरीजों के स्मार्टफोन से एक एप्प के जरिए जुड़ा होगा, जो तुरंत ‘वन-लीड’ या ’30 सेकेंड’ ईसीजी चिकित्सकों को भेजेगा। यह एप्प एप्पल और एंड्राइड उपकरणों के लिए उपलब्ध है। यह उपकरण इलिनोइस के कार्डियोलाजी समूह प्रेरी कार्डियोवास्कुलर के हजारों मरीजों को दिया जाएगा। 

बता दें कि इसका मकसद चिकित्सकों को अपने मरीजों के लिए दवाओं को समायोजित करने और आवश्यक कदम समय से उठाने का मौका प्रदान करना है, ताकि मरीजों को स्ट्रोक, दिल के दौरे व दूसरी दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाया जा सके।

 

 


Latest News