Skype Lite में एड हुअा SMS Insights फीचर, जानें डिटेल

  • Skype Lite में एड हुअा SMS Insights फीचर, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Friday, September 1, 2017-2:33 PM

जालंधर- अमरीकी दिग्गज सॉफ्टेवयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप लाइट में एक नया फीचर एड किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इसमें ‘SMS इनसाइट्स’ फीचर को एड किया है। जिससे यूजर्स को स्मार्टफोन्स पर टेक्स्ट मैसेज को संयोजित करने में मदद करता है। स्काइप लाइट को भारत के एंड्रायड यूजर्स के लिए डिजायन किया गया है। अब यह एसएमएस को विभिन्न श्रेणियों में व्यवस्थित करने में सक्षम है।

 

SMS इनसाइट्स


इस नए फीचर से यूजर्स को बिल भुगतान करने, फ्लाइट का चेक इन करने और ग्राहक समर्थन नंबरों को कॉल करने का लिंक मुहैया किया जाता है। इसे शुरू करने के लिए स्काइप लाइट यूजर्स को एप्प में एसएमएस अनुमति देनी होगी। 


कंपनी का कहना है कि एसएमएस का श्रेणीकरण और व्यवस्थापन स्थानीय स्तर पर किया जाएगा और यूजर्स के एसएमएस की कोई भी जानकारी न तो पढ़ी जाएगी और न ही एकत्र की जाएगी।


बता दें कि जुलाई में कंपनी ने स्काइप लाइट एप्प के साथ आधार समेकन फीचर जारी किया था, जो धोखाधड़ी से बचने के लिए यूजर्स को कॉलर की पहचान ऑनलाइन सत्यापित करने की सुविधा देता है।


Latest News