स्नैपचैट हुअा अपडेट, यूजर्स को मिलेगा ये फीचर

  • स्नैपचैट हुअा अपडेट, यूजर्स को मिलेगा ये फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, January 25, 2018-10:38 AM

जालंधरः फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म स्नैपचैट पर अब यूजर्स प्लेटफॉर्म से कुछ पब्लिक ‘Stories’ लिंक के माध्यम से शेयर कर पाएंगे। TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, अभी साझा करने वाली Stories में ऑफिशियल Stories शामिल हैं जो डिस्कवर टैब और सर्च Stories में पाई जाती हैं। इससे उन लोगों को जानकारी मिलेगी जो इस प्लेटफार्म का उपयोग नहीं कर रहे हैं। 

 

इसके अलावा इस फीचर की ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में टेस्टिंग की जा रही है। वहीं, कुछ हफ्तों में यह फीचर iOS और एंड्रॉयड दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स के लिए लाइव किया जाएगा।
 


Latest News