स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस हो सकता है Vivo X20 स्मार्टफोन

  • स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस हो सकता है Vivo X20 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, September 19, 2017-2:15 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Vivo ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V7 Plus लांच किया है। इस बार Vivo X20 स्मार्टफोन रिटेल बॉक्स की लीक इमेज सामने आई है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6-इंच डिसप्ले दिया जा सकता है। इसमें Face Wake फीचर Face ID की तरह हो सकता है।

 

इससे पहले दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें .2-इंच का डिसप्ले दिया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें  डुअल कैमरा सेटअप के साथ 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। वहीं कंपनी इसमें डुअल कैमरा के साथ ही फिंगटप्रिंट सेंसर भी दे सकती है। इसके राइट में राइट साइड वॉल्यूम और पावर बटन दिए जा सकते हैं।

 

कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 29,000 रूपए हो सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड नॉगट पर आधारित है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, रोज गोल्ड और सिल्वर कलर में उपलब्ध हो सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,170 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। 


Latest News