स्नैपड्रैगन 845 SoC के साथ लांच होगा वनप्लस 6 स्मार्टफोन

  • स्नैपड्रैगन 845 SoC के साथ लांच होगा वनप्लस 6 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, March 10, 2018-10:55 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही अपने नए स्मार्टफओन को लांच कर सकती है। वहीं, पिछले लीक में स्मार्टफोन के स्पेसिफिक्शन और फीचर्स के बारे में बताया गया था, जिसमें बेंचमार्क स्कोर के स्क्रीनशॉट भी थे। Android Central की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 6 में iPhone X जैसा नॉच दिया जाएगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करेें तो इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर हो सकता है। साथ ही वनप्लस 6 में 19:9 एस्पेक्ट रेशियो भी हो सकता है।

 
लीक इमेज में वनप्लस 6 को मॉडल नंबर A6000 के साथ AnTuTu बेंचमार्क पर देखा गया है। जहां इस फोन का स्कोर 2,76,510 है। जिसके बाद माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। सामने आई लीक में इस स्मार्टफोन को 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज में पेश किए जाने के बारे में बताया गया था। वनप्लस 6 स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 Oreo पर आधारित हो सकता है।  


Latest News