सोनी के इन तीन स्मार्टफोन्स की कीमतों का हुआ खुलासा

  • सोनी के इन तीन स्मार्टफोन्स की कीमतों का हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Monday, January 15, 2018-11:51 AM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने लास वेगास में आयोजित हुए CES 2018 के दौरान अपने तीन नए स्मार्टफोन एक्सपीरिया XA2, एक्सपीरिया XA2 अल्ट्रा और एक्सपीरिया L2 को लांच किया था। लेकिन उस समय कंपनी ने इनकी कीमत की घोषणा नहीं की थी। 

 

वहीं, अब कंपनी ने इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा किया है। जिनमें सोनी एक्सपीरिया XA2 की कीमत 350 डॉलर यानी लगभग 22,260 रूपए, एक्सपीरिया XA2 अल्ट्रा की कीमत 450 डॉलर यानी लगभग 28,620 रूपए और एक्सपीरिया L2 की कीमत 250 डॉलर यानी लगभग 15,900 रूपए है। ये तीनों स्मार्टफोन अमेरिका में बिक्री के लिए 16 फरवरी से उपलब्ध होंगे। 

 

1. Xperia XA2

एक्सपीरिया XA2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1,920 × 1,080 पिक्सल  का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज के लिए दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसमें 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें f/2.0 अपर्चर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Xperia XA2 में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। 


 

2. XperiaXA2 Ultra 

एक्सपीरिया XA2 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमे 6-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसको दो वेरियंट में पेश किया गया है। पहले वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया गया है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी गई है। वहीं, दोनों मॉडल में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसमें 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें f/2.0 अपर्चर का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी के लिए Xperia XA2 में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  इस स्मार्टफोन में 3,580एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C सपोर्ट और एंड्राइड 8.0 Oreo दिए गए है।


 
3. Xperia L2

एक्सपीरिया L2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप-C सपोर्ट, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट शामिल हैं।


Latest News