नई तकनीक के साथ सोनी ने पेश किया ए-सीरीज Bravia OLED टी.वी सैट

  • नई तकनीक के साथ सोनी ने पेश किया ए-सीरीज Bravia OLED टी.वी सैट
You Are HereGadgets
Wednesday, July 26, 2017-12:45 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने आज आज स्थानीय बाजार में अपने ए-सिरीज Bravia OLED टीवी सेट की नई श्रृंखला को लांच किया है। कंपनी का कहना है कि उसकी इस नयी श्रृंखला के टीवी सेट पर चित्रों के रंग बिल्कुल असली नजर आएंगे और उसमें लगातार एक रूपता बनी रहेगी।

कीमत की बात करें तो कंपनी ने 164 सेंटीमीटर का मूल्य 4,64,900 रुपए और 139 सेंटीमीटर के सेट का मूल्य 364,900 रुपए रखा है। कुछ चुनिंदा शोरूम पर एक सीमित अवधि के दौरान प्री-बुकिंग करने वालों को कुछ पेशकश भी की गई है।

PunjabKesari

सोनी इंडिया की आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार ओएलईडी के बैकलाईटलेस ढांचे का लाभ उठाते हुए सोनी ने नई अॅकॉस्टिक सर्फेस ध्वनि प्रौद्योगिकी का विकास का विकास किया है और वह सीधे स्क्रीन से आवाज निर्माण करती है और इसकी ध्वनि प्रणाली सिनेमा का अनुभव कराती है। विज्ञप्ति के अनुसार इसकी इमेज प्रासेसिंग तस्वीरों को ऐसे प्रस्तुत करती है जैसे वे वास्तविक हों।


Latest News