Sony ने भारत में पेश किया नया टॉवर स्पीकर, जानें डिटेल

  • Sony ने भारत में पेश किया नया टॉवर स्पीकर, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Thursday, September 7, 2017-8:57 PM

जालंधर- जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने भारत में अपने प्रीमियम स्पीकर्स श्रेणी में नया MHC-V90DW ऑडियो सिस्टम लांच किया है। इसकी कीमत 65,990 रुपए है। MHC-V90DW 170 सेंटीमीटर ऊंचा स्पीकर है जिसमें हैंडल बार और पहिए लगे हैं, ताकि इसे आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सके. इसका आऊटपुट 300 वॉट्स है।


फीचर्स


कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह स्पीकर्स गेस्चर कंट्रोल फीचर से लैस है जिससे यूजर्स अपना हाथ लहराकर ही इसकी आवाज के साथ ही गानों को भी नियंत्रित कर सकते हैं और यह डिवाइस बैक लिट टचस्क्रीन, मल्टी-कलर वूफर लाइट्स, क्रोमकास्ट और स्पॉटीफाई म्यूजिक सर्विसेज सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।


यह स्पीकर बिल्ट-इन एफएम रेडियो, ब्ल्यूटूथ, नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी), यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट कनेक्टिविटी से लैस है। इसके अलावा इस स्पीकर को 'Sony  म्युजिक सेंटर' एप्प से जोड़ा जा सकता है, जिससे यूजर्स स्मार्टफोन्स या टैबलेट से ही म्यूजिक ट्रैक्स को कंट्रोल कर सकते हैं।


Latest News