भारत में लांच हुअा सोनी RX0 एक्शन कैमरा, कीमत 64,990 रुपए

  • भारत में लांच हुअा सोनी RX0 एक्शन कैमरा, कीमत 64,990 रुपए
You Are HereGadgets
Friday, February 23, 2018-3:19 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने भारत में अपना नया RX0 एक्शन कैमरा लांच कर दिया है। कंपनी ने इस कैमरे की कीमत 64,990 रुपए रखी है। वहीं, इसकी बिक्री के लिए अाज से देशभर के सोनी सेंटर, अल्फा फ्लैगशिप स्टोर्स और सोनी ऑथेराइज्ड स्टोर्स पर उपलब्ध हो गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसके साथ ही एक नया SEL18135 लेंस भी लांच किया है जोकि 49,990 रुपए की कीमत के साथ है और इसे भी देशभर में पहले बताए गए स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.0 इंच का एक्समॉर RS CMOS इमेज सेंसर दिया गया है, जोकि ISO 12800 तक की सेंसेटिविटी सपोर्ट के साथ है। इसके साथ ही इसमें वाइड-एंगल ZEISS Tessar T 24 मिमी लेंस f/4 अपर्चर के साथ है। वहीं इससे 16 fps प्रति फ्रेम रेट तक के हिसाब से शूट किया जा सकता है। सोनी के इस कैमरे में एंटी-डिसर्टोशन शटर फीचर भी दिया गया है। 
 


सोनी का ये एक्शन कैमरा वॉटर रेजिस्टंट क्षमता के साथ है और 10 मीटर तक के गहरे पानी में 60 मिनट तक रह सकता है। एक्सेसररीज की बात करें तो इसमें VCT-CGR1 केज, MPK-HSR1 हाउजिंग, CPT-R1 केबल प्रोटेक्टर, VF-SPR1 स्पेयर लेंस प्रोटेक्टर, VFA-305R1 फिल्टर एडेप्टर किट, NP-BJ1 रिचार्जेबल बैटरी पैक और ACC-TRDCJ एक्सेसरी किट आदि शामिल हैं। इस कैमरे को खास रूप से APS-C सेंसर कैमरा के लिए डिजाइन किया गया है जिसमें कि सोनी A6500, A6300 और A6000 शामिल हैं।
 
  


Latest News