दक्षिण रेलवे ने लांच किया नया टिकेट बुकिंग एप्प

  • दक्षिण रेलवे ने लांच किया नया टिकेट बुकिंग एप्प
You Are HereGadgets
Thursday, April 19, 2018-11:02 AM

जालंधरः दक्षिण रेलवे ने अपने यात्रियो को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक नया एप्प utsonmobile नाम से लांच किया है। जिसके तहत यूज़र्स अपने मोबाइल फोन से टिकट्स बुक कर सकते हैं। यूजर्स इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। और एप पर अन्य एप्स की तरह अपनी डिटेल्स रजिस्टर कर सकते हैं। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, यह सर्विस 14 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इस सर्विस से दक्षिणी रेलवे पर हर रोज अनारक्षित टिकटों के 20 लाख से अधिक यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। इस सर्विस की बदौलत यात्रियों को सुबह और शाम की भीड़ से बचने में मदद मिलेगी और आराम से टिकट्स बुक कर पाएंगे। अब रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर तक के स्थान से टिकेट बुक की जा सकती है। 

 

वहीं, बता दें कि ये टिकट्स खुदबखुद मोबाइल फोंस में डाउनलोड हो जाएंगी जो कि यात्रा के लिए प्रमाण का काम करेगी। कोई प्रिंट आउट अनिवार्य नहीं है और इन टिकट्स को एक फोन से दूसरे फोन में SMS के ज़रिए या किसी और तरह ट्रान्सफर नहीं किया जा सकता है।
 


Latest News