2022 तक SpaceX मंगल ग्रह पर भेजेगा मालवाहक यान

  • 2022 तक SpaceX  मंगल ग्रह पर भेजेगा मालवाहक यान
You Are HereGadgets
Friday, September 29, 2017-9:43 PM

जालंधर- आविष्कारक इलॉन मस्क ने पांच वर्षो में मंगल ग्रह पर मालवाहक यान भेजने और आधे घंटे के भीतर पृथ्वी के मुख्य शहरों में लोगों को लाने ले जाने के लिए रॉकेट का इस्तेमाल करने की महत्वाकांक्षी योजना का शुक्रवार को खुलासा किया है।

 

स्पेसएक्स के संस्थापक ने कहा कि अन्तर्ग्रहीय परिवहन प्रणाली जिसे बीएफआर (बिग फकिंग रॉकेट) नाम दिया गया है, उसके आकार को छोटा किया जाएगा ताकि वह कई तरह के काम कर सकें जिससे भविष्य में मंगल ग्रह के अभियानों में मदद मिलेगी।मस्क ने कहा कि उनकी कंपनी ने प्रणाली बनाने का काम शुरू कर दिया है.

 

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘‘मुझे काफी हद तक भरोसा है कि हम करीब पांच वर्षों में यान का निर्माण पूरा कर सकते हैं और उसका प्रक्षेपण कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक कम से कम दो मालवाहक यान लाल ग्रह पर पहुंचेंगे जिनका मुख्य उद्देश्य पानी के स्रोत का पता लगाना होगा।
 


Latest News