लांच से पहले वीडियो में लीक हुए सैमसंग Galaxy A8 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

  • लांच से पहले वीडियो में लीक हुए सैमसंग Galaxy A8 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
You Are HereGadgets
Tuesday, December 12, 2017-9:45 AM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग पिछले कुछ समय में काफी चर्चा में लगी है। सैमसंग अपने Galaxy A (2018) सीरीज पर काम कर रही है। हाल ही में Galaxy A (2018) सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आई थी। जिसके बाद एक बार फिर से इस स्मार्टफोन के बारे में लीक और जानकारियां सामने आई है। बता दें कि अब इस स्मार्टफोन का 3 मिनट का hands-on वीडियो सामने आया है, जिसमें स्मार्टफओन को दिखाया गया है। इस वीडियो को देख कर हमें पता चल रहा है कि आखिर Galaxy A8+ (2018) स्मार्टफोन कैसा होगा।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6-इंच का (2220x 1080 पिक्सल) सुपर AMOLED इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर Exynos 7885 प्रोसैसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन में 6जीबी रैम और 64जीबी की इंटर्नस स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 

 

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 16मेगापिक्सल का OIS और f/1.7 अपर्चर का रियर कैमरा और 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500एमएएच की बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ दी जा सकती है। बता दें कि सैमसंग के Galaxy A8+ (2018) स्मार्टफोन को महीने के अंत तक सेलेक्टेड मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, इस स्मार्टफोन की कीमत 600 डॉलर (लगभग 38,500 रुपए) हो सकती है।


Latest News