बिजनेस को बढ़ाने के लिए बनाया गया स्क्वेयर कैश रजिस्टर

  • बिजनेस को बढ़ाने के लिए बनाया गया स्क्वेयर कैश रजिस्टर
You Are HereGadgets
Thursday, November 2, 2017-10:37 AM

जालंधर : अगर आप अपने बिजनेस को बढ़ाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। सन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया की मोबाइल पेमेंट कम्पनी सक्वेयर ने एक ऐसा पोर्टेबल पेमेंट रजिस्टर बनाया है जो ग्राहक को किसी भी जगह प्रोडक्ट दिखा कर उसकी डील करने में मदद करेगा। इतना ही नहीं ग्राहक द्वारा प्रोडक्ट को पसंद करने के बाद यह कार्ड के जरिए पेमेंट ट्रांसफर करने में भी काफी काम का साबित होगा। इस पेमेंट रजिस्टर में iMac की तरह दिखने वाली छोटी स्क्रीन ग्राहकों को प्रोडक्ट दिखाने में मदद करेगी वहीं दूसरे डिटैचेबल हार्डवेयर को कस्टमर कार्ड स्वाइप करने के लिए उपयोग में ला सकेगा।

 

स्क्वेयर कम्पनी के चीफ जैक डोर्सी ने बताया है कि छोटे बिजनेस में ज्यादा क्लाइंट्स के शामिल होने पर बिजनेस को बढ़ाने के लिए हमने इस मशीन को खास तौर पर विकसित किया है। छोटे बिजनेस में तो आप फोन व आईपैड का उपयोग कर सकते हैं लेकिन बिजनेस के बढ़ने से दो स्क्रीनों वाले प्रोफैशनल सिस्टम की जरूरत पड़ती है, इसी लिए हमने इसे बनाया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इसे 999 डॉलर लगभग (64,535 रुपए) कीमत में खरीदा जा सकेगा। कम्पनी ने बताया है कि इस पैक में खरीदार को सब कुछ उपलब्ध किया जाएगा यानी अलग से आईपैड या फोन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


Latest News