भारत में टैबलेट की ब्रिकी 11 फीसदी घटीः रिर्पोट

  • भारत में टैबलेट की ब्रिकी 11 फीसदी घटीः रिर्पोट
You Are HereGadgets
Monday, September 18, 2017-2:27 PM

जालंधरः भारतीय टैबलेट बाजार में वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में 11 फीसदी की गिरावट सामने आई है। रिर्पोट के मुताबिक,  साल 2017 की दूसरी तिमाही में कुल 6.8 लाख टैबलेट की बिक्री हुई है।  टैबलेट के गिरते बाजार में डेटाविंड 27 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। उसके बाद आईबॉल है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 16 फीसदी है, जबकि लेनोवो और सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 14-14 फीसदी है। 

 

सीएमआर इंडिया की विश्लेषक मेनका कुमारी ने एक बयान में कहा, “जिस तरह से स्मार्टफोन का बाजार 4जी की तरफ बढ़ रहा है, वही प्रचलन टैबलेट बाजार में भी देखा जा रहा है। सिम-इनेबल्ड डिवाइस की मांग लगातार बढ़ रही है, जबकि वाईफाई इनेबल्ड डिवाइस की मांग विद्यार्थी समुदाय की तरफ से ज्यादा है।” 

 

इसके अलावा टैबलेट बाजार में एंड्रायड सबसे आगे हैं और इसकी 90 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है, जबकि आईओएस की बाजार हिस्सेदारी 10 फीसदी पर स्थिर है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि फैबलेट की मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है, क्योंकि यह सस्ती कीमत में नवीनतम तकनीक के साथ उपलब्ध हैं। 


Latest News