इन 4  Wi-Fi Wireless routers पर डालें एक नजर, कीमत 800 रूपए से शुरू

  • इन 4  Wi-Fi Wireless routers पर डालें एक नजर, कीमत 800 रूपए से शुरू
You Are HereGadgets
Sunday, October 8, 2017-2:37 PM

जालंधरः इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई यूजर्स तो ऑफिस के बाद घर में भी इंटरनेट की मदद से काम करते हैं। इतना ही नहीं, लैपटॉप के साथ स्मार्टफोन पर भी इंटरनेट की जरूरत होती है। ऐसे में वाई-फाई नेटवर्क बेस्ट ऑप्शन होता है। वाई-फाई की मदद से यूजर्स कई डिवाइस को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही, इससे बेहतर स्पीड भी मिलती है।


 
1. D-Link Dir-600M
कीमत 849 रुपए

इस राउटर में 4 लैन पोर्ट और NAT फायरवॉल हैं। इसकी स्पीड की अगर बात करें तो यह आपको 150 एमबीपीएस की वायरलेस स्पीड देता है। इसके अलावा, यह राउटर 802.11 N वायरलेस एक्सेस प्वाइंट, एक 4 पोर्ट 10/100 ईथरनेट स्विच, साथ ही एक बिल्ट-इन फायरवाल और फिल्टरिंग सेटिंग्स के साथ आता है।


 
2. TP-LINK TL-WR720N
कीमत 880 रुपए

यह राउटर 150 एमबीपीएस वायरलेस स्पीड देता है। इसके साथ ही इसमें एक एक्सटर्नल एंटीना मौजूद है। यह 2 लैन पोर्टस, 1 एंटीना के साथ आता है। इस राउटर के फ्रिक्वेंसी की अगर बात करें तो यह 2.4835 गीगाहर्टज देता है।
 


3. D-Link DWR-111
कीमत 1099 रुपए

यह एक 3G राउटर है। यह राउटर 150 एमबीपीएस की वायरलेस स्पीड प्रदान करता है। इसमें एक इंटरनल एंटीना, 1 लैन, 1 USB पोर्टस शामिल है।


 
4. TP-LINK TL-WR841N
कीमत 1071 रुपए

TP-Link TL-WR841N एक वायरलेस N राउटर है जो तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह राउटर 2 x 2 MIMO आर्किटेक्चर और सीसीए टेक्नोलॉजी के कारण अच्छी परफॉर्मेंस देता है। इसकी स्पीड 300 एमबीपीएस है।


 
5. Netgear WNR614
कीमत 1115 रुपए

यह राउटर आपको 300 एमबीपीएस की वायरलेस स्पीड देता है। इसमें एक WAN पोर्ट और 4 LAN पोर्ट दिए गए हैं। आप इस राउटर से बिना किसी परेशानी के अपने फोन, टैब्स, लैपटॉप को कनेक्ट कर सकते हैं।


Latest News