अासानी से इस तरह पुराने फोन से नए फोन में ऐसे लें Text मैसेज बैकअप

  • अासानी से इस तरह पुराने फोन से नए फोन में ऐसे लें Text मैसेज बैकअप
You Are HereGadgets
Tuesday, August 15, 2017-2:49 PM

जालंधरः अगर अाप नया  स्मार्टफोन खरीदने खरीदने की सोच रहें है तो सबसे बडी परेशानी डाटा ट्रांसफर की होती है। आपको बता दें कि कॉन्टैक्ट्स को नए फोन में जीमेल लॉगइन कर ट्रांसफर किया जा सकता है। कई यूजर्स को इसका तरीका नहीं पता होता है। ऐसे में वो मैसेजेज को या तो नोट कर लेते हैं या फिर उनका स्क्रीनशॉट ले लेते हैं। इसी के चलते हम आपको इस पोस्ट में टेक्स्ट मैसेज का बैकअप लेने का तरीका बताने जा रहे हैं। 

- इसके लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से SMS Backup+ एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है।

- एप को ओपन करें। यहां आपको कनेक्ट का ऑप्शन दिया गया होगा। इसपर क्लिक कर दें।

- इसके बाद गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करें। ऐसा करने से आपके सारे मैसेज जीमेल पर ट्रांसफर हो जाएंगे। ऐसा करने से आप अपनी सुविधानुसार या फिर ऑटो बैकअप ले सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा भी कई मैसेज बैकअप एप्स हैं जिसके जरिए टेक्सट मैसेज को पुराने स्मार्टफोन से नए स्मार्टफोन में ट्रांसफर किया जा सकता है। इन एप्स में SMS Backup & Restore और Android Messages जैसी एप्स शामिल हैं।
 


Latest News