8,000mAh की बैटरी के साथ जल्द लांच होगा Teclast A10S टैबलेट

  • 8,000mAh की बैटरी के साथ जल्द लांच होगा Teclast A10S टैबलेट
You Are HereGadgets
Sunday, April 1, 2018-3:23 PM

जालंधरः चीन की टैबलेट निर्माता कंपनी Teclast जल्द अपना नया टैबलेट Teclast A10S के नाम से लांच कर सकती है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी का ये टैबलेट 10,000 रुपए की कीमत के आस-पास हो सकता है। वहीं, कहा जा रहा है कि यह टैबलेट एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सिस्टम पर आधिरत होगा। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन (1920 x 1200) पिक्सल्स होगा। टैबलेट क्वॉड कोर 1.3 GHz मीडिया टैक MT 8163 प्रोसैसर पर आधारित हो सकता है। वहीं, स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। 

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP का रियर कैमरा और सैल्फी के लिए 2MPका फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 6000 mAh की बैटरी मौजूद हो सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक आदि की सुविधा होगी। 
 


Latest News