Telegram App को रूस ने किया बैन, जानें कारण

  • Telegram App को रूस ने किया बैन, जानें कारण
You Are HereGadgets
Saturday, April 14, 2018-8:14 PM

जालंधर- मैसेंजिंग एप टेलीग्राम पर रूस की एक अदालत ने प्रतिबंधित लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक अदालत ने यह कदम एप्प द्वारा संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) को 'एन्क्रिप्शन की' देने से इंकार करने के बाद उठाया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव दमित्री पेस्कोव ने पिछले सप्ताह कहा था, "यहां बहुत-सी मैसेंजिंग सेवाएं हैं, टेलीग्राम उसमें से सबसे सुविधाजनक है, हम इसका इस्तेमाल पत्रकारों से संपर्क करने के लिए करते हैं।"

 

इसके अलावा उन्होंने कहा, "लेकिन कानून, कानून है और अगर कोई उल्लंघन करता है और कोई कदम नहीं उठाता तो हम विकल्प की तलाश करेंगे।" वहीं अन्य एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्प जैसे व्हाट्सएप्प और सिग्नल अभी भी रूस में वैध हैं।

 

गार्जियन की खबर के मुताबिक, विश्व भर में टेलीग्राम के 20 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं, विशेषकर रूस में एप्प काफी मशहूर है। दोनों विपक्षी राजनेता और क्रेमलिन अधिकारी आपस में जुड़े रहने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। वहीं एमनेस्टी इंटरनेशनल ने टेलीग्राम के खिलाफ सरकार के मामले की आलोचना की और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है। 


Latest News