फरवरी में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 0.41 फीसदी बढ़ी: TRAI

  • फरवरी में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 0.41 फीसदी बढ़ी: TRAI
You Are HereGadgets
Thursday, April 26, 2018-9:29 AM

जालंधरः भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी है कि देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या इस साल फरवरी में बढ़कर 117.98 करोड़ हो गई है, जोकि जनवरी में 117.50 करोड़ थी। वहीं, देश के शहरी क्षेत्रों में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई और फरवरी में यह 66.96 करोड़ रही, जबकि जनवरी में यह 67.25 करोड़ थी।

 

ट्राई के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में वायरलेस (जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई) ग्राहकों की संख्या फरवरी में बढ़कर 115.68 करोड़ हो गई, जोकि जनवरी में 115.19 करोड़ थी। यह 0.43 फीसदी की मासिक वृद्धि दर है। हालांकि वायरलाइन ग्राहकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है और फरवरी में 2.29 करोड़ रही, जबकि जनवरी में यह 2.30 करोड़ थी। इसमें मासिक आधार पर 0.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।


Latest News