फाइल की तरह फोल्ड होने वाले लैपटॉप का कॉन्सेप्ट हुअा पेश

  • फाइल की तरह फोल्ड होने वाले लैपटॉप का कॉन्सेप्ट हुअा पेश
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-7:04 PM

जालंधर- मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Lenovo ने एक नए तरह के PC के कॉन्सेप्ट को पेश किया है। जानकारी के अनुसार ये कॉन्सेप्ट है  मुड़ने वाले वाले लैपटॉप का। इस लैपटॉप की स्क्रीन आधी मुड़ जाती है और फाइल की शक्ल में दिखाई देती है। इसकी स्क्रीन भी कीबोर्ड की तरफ मुड़ सकती है। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट को  न्यू यॉर्क में एक इवेंट में पेश किया है। 

lenovo
इसके अलावा स्क्रीन एक तरफ से मुड़कर दूसरी तरफ चली जाती है। कंपनी  ने यह जानकारी दी है कि आप इस लैपटॉप से बातें भी कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी ये जानकारी नहीं दी है कि कंपनी इस पर काम कर भी रही है या नहीं। बता दें कि जो तस्वीर आप यहां देख रहे है इससे ये तो साफ नहीं होता कि कंपनी का अगला प्रोडक्ट यही होगा। इसके वास्तिविक रूप में नजर अाने के बाद ही पूरी तरह से पता पाएगा। 


Latest News