3 रियर कैमरों के साथ OPPO लाने वाली है The Find X स्मार्टफोन

  • 3 रियर कैमरों के साथ OPPO लाने वाली है The Find X स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, June 1, 2018-4:54 PM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो मार्केट में एक नया धमाका करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी तकरीबन 4 साल बाद अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच करने वाली है जिसका नाम ओप्पो फाइंड X होगा। वहीं इससे पहले ओप्पो ने अपने आखिरी फ्लैगशिप फाइंड 7 के नाम से 2014 में लांच किया था और इसके बाद ओप्पो ने कोई भी फोन फाइंड 9 और 11 के नाम से लांच नहीं किया है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि फोन में नॉच डिस्प्ले होगा जो ट्रिपल लैंस कैमरा सेटअप के साथ आएगा। हालांकि लीक में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी सुविधा दी जाएगी।

 

दो वेरिएंट में होगा लांच 

इस फोन को दो वेरिएंट में लांच किया जाएगा जिसमें पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और दूसरा 6 जीबी रैम वाला होगा। जिसमें 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट 32 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा तो वहीं 6 जीबी वाला वेरिएंट 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ अाएगा।

 

 

कीमत

कीमत की बात करें तो 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 8,990 रूपए और 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13,990 रूपए होगी।

 

5 जी की स्पोर्ट

इस फोन के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि यह डिवाइस 5 जी को स्पोर्ट करेगा और फोन में 5X ऑप्टिकल जूम और फेस अनलॉक का फीचर को भी दिया जाएगा।


Latest News