कम रैम वाले स्मार्टफोन के लिए लांच हुआ Gmail Go एप्प

  • कम रैम वाले स्मार्टफोन के लिए लांच हुआ Gmail Go एप्प
You Are HereGadgets
Thursday, February 15, 2018-12:14 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने कम रैम और एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन के लिए जीमेल का लाइट वर्जन Gmail Go को भारत में लांच कर दिया है।Gmail Go एप्प की साइज 10 एमबी से भी कम है, जबकि ऑरिजनल जीमेल एप्प की साइज 20 एमबी से ज्यादा है। जीमेल गो एप्प मेँ भी जीमेल एप्प के सारे फीचर्स मिलेंगे, हालांकि इसमें स्मार्ट इनबॉक्स जैसे कुछ खास फीचर्स भी होंगे। स्मार्ट इनबॉक्स में आपको परिवार वालों और दोस्तों के मेल होंगे।


  
आपको बता दें कि गूगल ने इससे पहले भी 1 जीबी या इससे कम रैम वाले स्मार्टफोन के लिए गूगल गो, मैप्स गो, यूट्यूब गो जैसे कई एप्स लांच किए हैं। इन सभी एप्स में रेगुलर एप्प से सारे फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में अगर आपके फोन में कम रैम है तो भी आप इन एप्प के जरिए ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन का मजा ले सकते हैं।


Latest News